अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी- सावर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 पव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी सावर बनवारी लाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम सावर से देवली रोड स्थित जसवंतपुरा तिराया के यात्री प्रतीक्षालय पहुंची, जहां एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे के साथ बैठा मिला। पुलिस को देखकर वह घबरा गया, पूछताछ में उसने अपना नाम रामपाल पुत्र जगन्नाथ मीणा (उम्र 39 वर्ष, निवासी रायनगर, थाना सावर) बताया। कट्टे की तलाशी में उसमें से 48 पव्वे घुंधरू ब्रांड की देशी सादा शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल रमेश चन्द, रामेश्वर व चेतन की विशेष भूमिका रही। आरोपी से अवैध शराब की आपूर्ति एवं नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है।
Post a Comment