Header Ads

test

अवैध स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने 2.84 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा

केकड़ी- पुलिस थाना सावर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए रविवार को 2.84 ग्राम स्मैक बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा तथा वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई। 


थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 3 अगस्त को मय जाप्ता गश्त करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के पीछे पहुंचे, जहां एक युवक पुलिस को देखकर झाड़ियों की ओर छिपने का प्रयास करता दिखा। घेराबंदी कर उसे रोका गया तो उसने अपना नाम रोहित सांसी पुत्र प्रहलाद सांसी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सांसी बस्ती, सावर बताया। पूछताछ में वह घबरा गया और अलग-अलग जवाब देने लगा। विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने पास स्मैक होना स्वीकार किया। तलाशी में पुलिस को उसके कब्जे से 2.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सावर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अब आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक सरदार सिंह, कांस्टेबल छोटूराम, शिवप्रकाश, प्रदीप व रामेश्वर गिरी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments