छात्रों ने सीखा लोकतंत्र का पाठ, चुने गए अपने प्रतिनिधि
केकड़ी-पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में विद्या भारती की योजनानुसार छात्र संसद एवं कन्या भारती के चुनाव सोमवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुए। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि इन चुनावों का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का विकास करना और लोकतंत्र व चुनाव प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर है और प्रारंभ से ही उनमें नेतृत्व संस्कार विकसित करने से देश को योग्य और संस्कारी नेतृत्व मिल सकता है। चुनाव प्रभारी राहुल कुमार साहू ने बताया कि दो दिन पूर्व वंदना सभा में सभी आचार्य दीदियों के सहयोग से अध्यक्ष, मंत्री, सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु चार-चार प्रत्याशियों का चयन किया गया तथा अगले दिन प्रचार-प्रसार का अवसर दिया गया। चुनाव में सभी विद्यार्थियों ने पर्चियों के माध्यम से मतदान किया। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार छात्र संसद में शंकर लाल जाट अध्यक्ष, कन्हैया लाल पांचाल मंत्री, अंकित जाट सचिव एवं सात्विक पारीक कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
वहीं कन्या भारती में साक्षी धाकड़ अध्यक्ष, गुंजन कासोटिया मंत्री, रोशनी धोबी सचिव एवं रिया शर्मा कोषाध्यक्ष बनीं। छात्र संसद के सदस्य के रूप में तोशिक मीणा, मनीष मीणा, सुमित माली, राघव वैष्णव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गगन झारोटिया, आरव साहू, विष्णु जेतवाल, हार्दिक पांडे, सूरज द्रोण एवं रुद्राक्ष को नियुक्त किया गया। कन्या भारती के सदस्यों में जया जाट, राधिका शर्मा, वर्षा चौधरी, कोमल नायक, दिव्या शर्मा, कृष्णा गढ़वाल, राधिका साहू, सिमरन प्रजापत, तमन्ना आचार्य, ममता मीणा, खुशी साहू, भूमि शर्मा, प्रियंका चौधरी व अनुष्का वैष्णव को चुना गया। विजेताओं को मंगलवार की वंदना सभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति, अरविंद कुमार साहू व सभी आचार्य दीदियों ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment