Header Ads

test

फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 माह से था फरार, केकड़ी शहर थाना पुलिस की भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

केकड़ी -  शहर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन की रजिस्ट्री करवाकर खातेदारी भूमि हड़पने के मामले में 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के अनुसार, 23 अक्टूबर 2024 को भेरूगेट केकड़ी निवासी 69 वर्षीय नोरती देवी पत्नी मोहनलाल रेगर ने रिपोर्ट दी थी कि ग्राम केकड़ी स्थित उसकी खातेदारी भूमि, खसरा संख्या 2408, रकबा 0.22 हैक्टेयर को आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर नोरती देवी के स्थान पर किसी अन्य महिला के नाम से रजिस्ट्री करवा ली। बाद में उसमें हेरफेर कर विक्रय पत्र अपने नाम करवाया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ पिंटू रेगर (पुत्र रामप्रसाद उर्फ बनवारीलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी रेगर मोहल्ला, कादेड़ा) की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल और कांस्टेबल दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी से पूछताछ जारी है, और अन्य सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।

No comments