Header Ads

test

जय राजपुताना संघ की अनोखी पहल - 1155 विधवा क्षत्राणियों को मिल रही पेंशन, अब तक ₹5.68 लाख का सहयोग केकड़ी शाखा से

केकड़ी, 4 अगस्त- राजपूत समाज द्वारा विधवा क्षत्राणियों के सम्मान और सहयोग के लिए शुरू की गई क्षत्राणी कल्प योजना जनसहयोग की मिसाल बन गई है। जय राजपुताना संघ की इस पहल के तहत प्रदेशभर की 1155 विधवा क्षत्राणियों को हर माह 750 से 1000 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। यह सहयोग केवल समाजजनों के रोजाना एक कप चाय का खर्च बचाकर जुटाए गए धन से किया जा रहा है।


जय राजपुताना संघ के संस्थापक विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित इस योजना के तहत केकड़ी शाखा ने अब तक कुल ₹5,68,200 का सहयोग प्रदान किया है। केकड़ी क्षेत्र में 33 क्षत्राणियों को पेंशन दी जा रही है, जिससे प्रतिमाह ₹24,750 और सालाना ₹2,97,000 की राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत बच्चों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर लोग सहयोग राशि जमा करते हैं। इसी सहयोग से न सिर्फ पेंशन, बल्कि सिलाई मशीन, शिक्षा और विवाह में भी सहायता दी जाती है। खास बात यह है कि सहायता पाने वाली क्षत्राणियों की पहचान गोपनीय रखी जाती है ताकि उनके स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे।

राजस्थान से लेकर देशभर में सक्रिय- जयपुर, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों में यह योजना अलग-अलग शाखाओं के माध्यम से संचालित की जा रही है।

सावर तहसील के गांव से नई शुरुआत- सरोज कंवरसा पीपलाज, महिला प्रभारी केकड़ी शाखा ने जानकारी दी कि सरवाड़ तहसील की कनई खुर्द ग्राम पंचायत के एक गांव में क्षत्राणी कल्प की नई पेंशन योजना शुरू की गई है। पहले फॉर्म भरवाकर दस्तावेजों की जांच होती है, फिर पहली पेंशन क्षत्राणी के घर जाकर ससम्मान दी जाती है और बाद में नियमित रूप से खाते में भेजी जाती है। इस दौरान आशा कंवरसा खीरिया, रणजीत सिंह खीरिया, राजबहादुर सिंह बिलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

समाज से जुड़ने की अपील- श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी के संरक्षक सावर दरबार साहब भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने इस योजना को समाजहित में उत्कृष्ट बताया। अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेडा ने क्षेत्र के राजपूत समाज से अपील की कि वे इस पुण्य कार्य से जुड़ें और समाज की बेटियों की सहायता में योगदान दें।

  

No comments