Header Ads

test

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ शिक्षक संघ राष्ट्रीय करेगा प्रदेश भर में आंदोलन

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि सरकार से कई दौर की वार्ताओं के बावजूद शिक्षकों की कई समस्याओं का समाधान नही हुआ। जांगिड़ ने बताया कि भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर शिक्षक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, स्थानांतरण नीति बनाने, संविदा कर्मियों को स्थाई करते हुए भविष्य में स्थाई नियुक्ति ही करने व शिक्षकों को गैर-शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखने और शिक्षा विभाग में एनजीओ की दखलंदाजी बंद करने आदि के वायदे किए थे। लेकिन इन्हें पूरा नहीं किया गया, इसके कारण संगठन प्रदेश भर में चरणबद्ध रूप से आंदोलन करेगा। प्रथम चरण में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन व 14 अगस्त को विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा। 


उन्होंने सरकार से शिक्षकों के सभी संवर्गों के लंबित स्थानांतरण, पदोन्नति, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने एवं कम्प्यूटर अनुदेशक के पदनाम परिवर्तन की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि विशेषकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण 7 वर्षों से रुके हुए है। वही वरिष्ठ अध्यापक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक की डीपीसी भी वर्षों से लम्बित है। इसमें 'जीरो टॉलरेंस नीति' की तरह संगठन ने 'जीरो डीपीसी नीति' अपनाने और समयबद्ध ढांचा लागू करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद भी सरकार ने ध्यान नही दिया तो संगठन आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करेगा। उन्होंने सभी शिक्षक कार्यकर्ताओं से संगठन की मांगों के समर्थन में आंदोलन के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

No comments