Header Ads

test

सदारा में 351 कांवड़ियों ने धानेश्वर से झरनेश्वर तक भरी आस्था की पदयात्रा

केकड़ी — सावन मास के अंतिम सोमवार को ग्राम सदारा में धानेश्वर धाम से झरनेश्वर महादेव मंदिर तक ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा निकाली गई। टीम सुमित वैष्णव के नेतृत्व में 351 कांवड़िए पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए शाम 5 बजे सदारा पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। यात्रा में महिलाओं व बालिकाओं की भागीदारी ने विशेष आकर्षण बटोरा। शिव, पार्वती व शिवगणों की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


समापन समारोह में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, सरपंच सूरजकरण मीणा, भाजपा नेता रायचंद बागड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक गौतम ने जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए इसे सनातन परंपरा की गौरवशाली मिसाल बताया। आयोजन ने धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और महिला शक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।





No comments