पटेल आदर्श विद्या निकेतन में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित
केकड़ी- पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में लियो क्लब केकड़ी क्लासिक के तत्वावधान में हेल्थ चेकअप एंड कंसल्टेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 विद्यार्थियों की संपूर्ण शारीरिक जांच की गई।
कैंप का शुभारंभ लायंस क्लब अध्यक्ष निरंजन चौधरी, एस.एन. न्याती, मुरारी गर्ग, लियो क्लब अध्यक्ष अमित गर्ग, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव और संरक्षक कृष्ण गोपाल पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद कुमार साहू ने बताया कि यह वार्षिक योजना विद्या भारती के तहत आयोजित की जाती है। इस बार सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉ. आशीष बाकलीवाल की टीम, कान-नाक-गले की जांच के लिए डॉ. डी.डी. गुप्ता, दंत जांच के लिए डॉ. पवन सिंघल और नेत्र जांच के लिए श्री राज जैसवानी ने सेवाएं दीं। सभी बच्चों को आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री भी वितरित की गई। भारत विकास परिषद के सहयोग से बालिकाओं की एनीमिया जांच भी की गई। कार्यक्रम में सदस्य जगदीश फतेहपुरिया, संजय जैन, विनय पांडे, भागचंद मूंदड़ा, दिनेश गर्ग, लियो क्लब के सचिव अंकुर सिंघल, कोषाध्यक्ष मनीष नुवाल, उपाध्यक्ष डॉ. पवन सिंघल, युवराज पांड्या, अखिलेश चौकड़ीवाल, अर्पित गर्ग, नीरज वैभव, कुशल जैन, हर्षित फतेहपुरिया, विशेष जैन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव ने लियो क्लब व समस्त चिकित्सा दल का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति सभी शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया।
Post a Comment