Header Ads

test

जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी दबोचा गया

केकड़ी शहर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में छह माह से फरार चल रहे टॉप-10 वांछित अपराधी सागर पुत्र श्रवण जाति बलाई उम्र 21 वर्ष निवासी मेवदाकला को गिरफ्तार किया है। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि प्रकरण की रिपोर्ट परिवादी बिरदीचंद पुत्र लादूराम माली उम्र 29 वर्ष निवासी सरवाड़ ने 25 जनवरी 2025 को थाने में दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि 23 जनवरी की रात करीब 10 से 11 बजे वह अपनी कार से केकड़ी सीएनजी भरवाने आया था। उसके दोस्त होटल में खाना खाने गए थे जहां पहले से ही सागर मेघवंशी, आशाराम बैरवा, पंकज और बिरम साहू मौजूद थे। जैसे ही परिवादी होटल पहुंचा, उपरोक्त व्यक्तियों ने गाली-गलौच करते हुए उसके सिर पर लकड़ी से जानलेवा हमला किया और गाड़ी के चारों तरफ के शीशे तोड़ दिए। हमले में सिर पर गंभीर घाव आए और टांके लगाने पड़े। इस पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा व वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। संभावित स्थानों पर दबिश देकर तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सागर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उपनिरीक्षक घीसालाल, कांस्टेबल कालूराम और विवेक की विशेष भूमिका रही। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।

No comments