रोडवेज बस में जेब काटने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार, ₹17,200 नकद व दस्तावेज बरामद
केकड़ी-रोडवेज बस में जेब काटकर नकदी और दस्तावेज चुराने वाली महिला को केकड़ी शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला के पास से ₹17,200 नकद सहित गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्यवाही की।थानाधिकारी कुसुमलता ने बताया कि 30 जुलाई को मुकेश गुर्जर निवासी सलारी ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि 29 जुलाई को उसका भाई राकेश केकड़ी से भिनाय जाने के लिए पाली डिपो की बस में सवार हुआ था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब से ₹30,000 नकद, दो एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड चुरा ले गया। इस पर मामला क्रमांक 267/2025 धारा 305(बी) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
टीम ने घटनास्थल व आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व तकनीकी साक्ष्य संकलित किए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पर मौजूद एक महिला संदिग्ध अवस्था में मिली, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकुंतला देवी पत्नी सूरज, जाति बावरी, उम्र 40 वर्ष, निवासी बावरी बस्ती सातलखेड़ी थाना सुकेत, जिला कोटा के रूप में हुई। उसके पास से ₹17,200 नकद, गाड़ी की आरसी (RJ 48 RA 9310), दो एटीएम कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया।
पुलिस कार्यवाही में शामिल टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हेड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल पंकज, रामराज, राकेश, नीरज, श्रवण व महिला कांस्टेबल तारामणी की सराहनीय भूमिका रहीं।

Post a Comment