Header Ads

test

कुख्यात धनसिंह गैंग का सदस्य 48 घंटे में गिरफ्तार, बगराई में हुई थी फायरिंग की सनसनीखेज वारदात

केकड़ी- भिनाय पुलिस ने ग्राम बगराई में दिनदहाड़े हुई फायरिंग और जानलेवा हमले की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश धनसिंह गैंग के सदस्य भूपेन्द्र सिंह उर्फ विक्की को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी सोराज मल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी की तलाश में बगराई, देवलिया कला, बडली, लोरड़ी, लोडियाना, नान्दसी, कैरोट, कुरथल, कादोलाई, गणपतिया खेड़ा, फूलिया कला सहित कई स्थानों पर दबिश दी।


घटना 30 जुलाई की शाम करीब 5 बजे की है जब अंकित कुमार अपने मित्र दिनेश के साथ देवलिया कला से गुड्डा कला की ओर कार से जा रहा था। ग्राम बगराई के पास थार गाड़ी (RJ 01 CH 0047) ने उनकी कार को रोका, जिसमें से भूपेन्द्र सिंह और धनसिंह पिपरोली उतरे और पिस्तौल से जानलेवा हमला करते हुए 3-4 फायर किए। अचानक हुए इस हमले से घबराकर पीड़ित कार भगा कर केरोट की ओर भाग निकले। घटना की रिपोर्ट पर भिनाय थाने में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ हुआ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया, जहां से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेन्द्र सिंह उर्फ विक्की पुत्र दूर्गा सिंह, निवासी देवलिया कला, उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार जाखड़, नन्द लाल, भागचन्द सेवदा, सुरेश, ओम सिंह, शिवराज, शेर सिंह, सुरेन्द्र खोजा, अरुण कुमार, नरेन्द्र और मनमोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments