पटेल मैदान में होगा ब्लॉक स्तरीय मुख्य समारोह, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
केकड़ी, 1 अगस्त -15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागवार दायित्व निर्धारित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने और मौसम को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंडारी ने बताया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह केकड़ी ब्लॉक में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ब्लॉक के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और पटेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। समारोह में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड एवं स्काउट की टुकड़ियां मार्चपास्ट में भाग लेंगी। वहीं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को समर्पित कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे 15 अगस्त के दिन अपने घरों, प्रतिष्ठानों व भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी के इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाएं। बैठक में उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment