Header Ads

test

रात्रि में खेत से चोरी किए गए 5 टन लोहे के पाइप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिनाय, 5 अगस्त- पुलिस थाना भिनाय ने खेत से रात के समय चोरी किए गए 5 टन वजनी लोहे के पाइप की चोरी का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में काम में ली गई जेसीबी, टाटा 407 ट्रक और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में इकराम, दीनदयाल और महेन्द्र शामिल हैं, जिन्होंने वारदात के बाद पाइपों को गांव से दूर सुनसान स्थान पर जमीन में गाड़ दिया था ताकि मौका पाकर उन्हें बेच सकें।

2 अगस्त को परिवादिया जयेश्वरी सिंह निवासी भिनाय (हाल आदर्श नगर अजमेर) ने रिपोर्ट दी कि 31 जुलाई की रात जब वह अपने बेटे के साथ भिनाय स्थित फार्म हाउस पर रुकी थीं, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति जेसीबी मशीन से खेत में रखे पानी के पाइप चुरा ले गया। इस पर भिनाय थाने में बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा:

भिनाय थाना टीम ने पूर्व के चालानशुदा अपराधियों और संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए सूचना तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्धों को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पाइप चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि चोरी के बाद उन्होंने पाइपों को ट्रक से ले जाकर एक सुनसान स्थान पर जमीन में दबा दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर जमीन में गाड़े गए पाइप बरामद कर लिए गए, साथ ही वारदात में प्रयुक्त जेसीबी, ट्रक और मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में इकराम पुत्र अब्दुल जब्बार (26), दीनदयाल पुत्र रघुनाथ (25) और महेन्द्र पुत्र महादेव (26) शामिल हैं, तीनों निवासी थाना भिनाय क्षेत्र के हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, सउनि रामाकिशन, कानि. शिवराज पहाड़िया, ओमसिंह, नंदलाल, भागचंद, सुरेश, हेमसिंह और चालक नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

No comments