Header Ads

test

सड़क हादसे में केकड़ी नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटर की दर्दनाक मौत


केकड़ी, 5 अगस्त- नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को मातम छा गया जब कॉलेज के ट्यूटर महावीर प्रसाद तेली की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह कोहड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां उनकी बाइक किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महावीर जी के शरीर से सिर अलग हो गया। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही केकड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक महावीर प्रसाद तेली पंडेर गांव निवासी थे और नर्सिंग कॉलेज में ट्यूटर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु से अस्पताल स्टाफ, नर्सिंग विद्यार्थी व क्षेत्र के लोगों में गहरा शोक है। 



No comments