Header Ads

test

केकड़ी में सर्व स्वर्णकार समाज की बैठक, समाज को राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने पर दिया जोर

केकड़ी-  श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा  जुआड़िया मोहल्ला स्थित स्वर्णकार संस्था भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व स्वर्णकार समाज राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुमेर मल मौसूण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के सभी परिवारों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में सुमेर मल मौसूण ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज स्वर्णकार समाज राजनीतिक क्षेत्र में पीछे रह गया है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी करें और साथ ही बच्चों के शैक्षणिक स्तर को भी ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी असली ताकत है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष जागला, सीताराम मौसूण, अशोक धतुरिया, मनोज लाम्बा, लोकेश कड़ेल, नवरत्न भवण, गिर्राज सर्जनवाल (कोटा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष अडानिया (भिनाय) ने की।


इस मौके पर अपने विचार रखते हुए मनोज लाम्बा ने सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा राज्यभर में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समाज को संगठित रूप से आगे बढ़ने का संदेश दिया। सुभाष अडानिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को यदि प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है, तो प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होना होगा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने किया। अंत में स्वर्णकार समाज केकड़ी अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और आगामी दिनों में होने वाले जयपुर अधिवेशन में केकड़ी से अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख समाजजनों में


गोविंद स्वरूप जवड़ा, कृष्ण गोपाल रुणवाल, हनुमान सोनी, गोपाल सोनी, रामबाबू खत्री, रामदेव सोनी, अशोक सोनी, जगदीश बिजवाड़, जेपी सोनी, धनराज खजवानिया, विष्णु सोनी, हनुमान खरेड़ा, रामदेव साड़ीवाल, राजू देवलिया, महावीर कुल्तियां, अमन सारड़ीवाल, शत्रुघ्न गढ़वाल, मनीष सोनी, जितेंद्र फतेहगढ़, राजेश बेवाल, ऋषिराज खजवानिया, शिवराज थांवला, लक्ष्मी नारायण रोड़ा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त स्वर्णकार समाज के परिवारों की भागीदारी ने आयोजन को गरिमामय और प्रेरणादायी बना दिया।

No comments