प्यार के बहाने फरेब, नाबालिग से दरिंदगी कर बनाता रहा दबाव, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी संजय कुमार गिरफ्तार
केकड़ी — नाबालिग से दुष्कर्म, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और गहने छीनने जैसे गंभीर आरोपों में पोक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी को सावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा और वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में सावर थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। थाना सावर में दर्ज प्रकरण संख्या में पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि संजय कुमार पुत्र किशन कुमार जाति माली, निवासी मालियों का नयागांव, थाना सावर की काफी समय से गलत नीयत थी। आरोपी ने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एक दिन उसे पानी में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और बलात्कार किया। होश में आने पर आरोपी ने पीड़िता को उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर धमकाया व ब्लैकमेल करना शुरू किया।
पीड़िता ने बताया कि 30 जून 2025 को आरोपी संजय व उसके साथी मनोहर ने उसे धमकाकर घर से चांदी के गहने लाने को मजबूर किया और स्कूटी पर बिठाकर जबरन शाहपुरा चौराहा सावर ले गए। वहां एक किलो वजनी चांदी की कनकती छीन ली और दुबारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए IPC की धाराएं 64(1), 308(2), 332(2), 137(2) बीएनएस 2023 व पोक्सो एक्ट की धाराएं 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुख्य आरोपी संजय कुमार तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने आसूचना तंत्र, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की तलाश की। अंततः आरोपी संजय कुमार (उम्र 18 वर्ष 10 माह) को डिटेन कर पूछताछ की गई। अपराध में संलिप्त पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम की सराहनीय भूमिका:
- बनवारीलाल मीणा (थानाधिकारी, पुलिस थाना सावर)
- छोटूराम (कांस्टेबल, पुलिस थाना सावर)
- शिवप्रकाश (कांस्टेबल, पुलिस थाना सावर)
Post a Comment