Header Ads

test

चार साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर केकड़ी पुलिस के शिकंजे में, टॉप-10 आरोपी सुमाराम चौधरी गिरफ्तार

पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा चार साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त विक्रेता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई। आरोपी थाना केकड़ी शहर के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी सुमाराम उर्फ सुमेर चौधरी पुत्र सोहनराम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी ब्राह्मणों का बास, सुरपुरा कल्ला, थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।


 उक्त आरोपी के खिलाफ दिनांक 28 जून 2021 को थाना केकड़ी शहर में दर्ज मुकदमा संख्या 385/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसमें गुलगांव टोल नाके पर एक अल्टो कार (RJ 22 CB 5711) से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया था। उस समय कार चालक भागीरथ माचरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था, तथा आगे की पूछताछ में दो अन्य आरोपियों—सुरेन्द्र व सुमाराम उर्फ सुमेर के नाम सामने आए थे। सुरेन्द्र को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जबकि सुमाराम लगातार फरार चल रहा था। फरारी के दौरान पुलिस द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाती रही। आखिरकार तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई कप्तान सिंह, कांस्टेबल पंकज, तेजमल व नीरज की सराहनीय भूमिका रही।

No comments