स्मैक तस्करी का आरोपी बाबूलाल गिरफ्तार, केकड़ी पुलिस की विशेष कार्रवाई सफल
केकड़ी- पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में संलिप्त एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में केकड़ी शहर थाना प्रभारी निरीक्षक कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना सावर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार आरोपी बाबूलाल पुत्र जतनलाल सांसी उम्र 38 वर्ष निवासी सांसी बस्ती, सावर, जिला अजमेर को तलाश कर गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ करते हुए अनुसंधान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के साथ कांस्टेबल तेजमल, कांस्टेबल धनराज एवं चालक कांस्टेबल मानसिंह की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment