2.50 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों मामलों में वांछित था
केकड़ी, 20 सितम्बर। पुलिस थाना केकड़ी सदर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। 5 अप्रैल 2025 को गुलगांव बजरी नाके पर दो बदमाश पिस्टल दिखाकर 2.50 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश निवासी कौशल गुर्जर (24) पुत्र सिकंदर गुर्जर, निवासी पारसेन, थाना बिजौली, जिला ग्वालियर के रूप में हुई।
घटना के बाद से आरोपी फरार था। थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को ग्वालियर से केकड़ी न्यायालय में बापर्दा पेश कर गिरफ्तार किया। आरोपी पर दर्जनों आपराधिक प्रकरण विभिन्न जिलों में दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और डकैती की धाराएं शामिल हैं। कार्रवाई में उपनिरीक्षक नाहरसिंह सहित हेडकांस्टेबल सम्पतराज, राजेश, कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, केदारसिंह, रंगलाल, पदम व रामवतार शामिल रहे।

Post a Comment