बारिश से बाजरे व अन्य फसलों को नुकसान, किसान परेशान
केकड़ी, 19 सितंबर : क्षेत्र में करीब 10 दिन बाद शुक्रवार सुबह हल्की और दोपहर में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। खेतों में कटी हुई बाजरे की फसल और तैयार खड़ी फसलें बरसात से बर्बाद हो रही हैं।
किसान ओमप्रकाश जाट ने बताया कि कई किसानों ने बाजरे की फसल काटकर खेतों में छोड़ रखी थी, जो अब पानी में भीगकर खराब हो गई है। इससे फसल की गुणवत्ता प्रभावित होने लगी है।दोपहर 12 बजे हुई बारिश से मूंग और उड़द की पकी हुई फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा। किसानों का कहना है कि मूंग की तैयार फलियां झड़ गईं, वहीं उड़द की फसल पर भी असर पड़ा है। इसके साथ ही मूंगफली की खुदाई के बीच अचानक हुई बारिश से फसल काली पड़ने लगी है। इस समय फसल कटाई का दौर चल रहा है। कटी हुई फसल भीगने से चारे की गुणवत्ता खराब हो जाती है। मूंग, उड़द और मूंगफली की फसलों में भी बरसात से भारी नुकसान की आशंका है। किसानों ने बताया कि जहां मक्का, ज्वार और बाजरे की पक चुकी खड़ी फसल गलने की कगार पर है, वहीं कट चुकी फसल भी खराब होने लगी है। इससे किसानों को न केवल फसल नुकसान का डर है, बल्कि पशुओं के लिए चारे की चिंता भी सताने लगी है।

Post a Comment