Header Ads

test

ग्राम पीपलाज शिविर में राजस्व रिकॉर्ड सुधरे, लक्ष्मीनारायण को मिली राहत

केकड़ी- ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपलाज में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया था। शिविर के दौरान लक्ष्मीनारायण पिता भैरू, जाति-खाति निवासी-पीपलाज ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया कि मुझे गांव में घीसा व घीसालाल के नाम से जानते हैं इससे मेरे राजस्व रिकोर्ड ग्राम पीपलाज के खाता संख्या 153, 191 व 192 में घीसालाल व घीसा पिता भैरू तथा खाता संख्या 104 व 474 में लक्ष्मीनारायण पिता भैरू जाति खाति दर्ज है। अतः मुझे घीसालाल व घीसा पिता भैरू के स्थान पर लक्ष्मीनारायण पिता भैरू करवाना है।


इस पर उपखण्ड अधिकारी सावर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सावर भगवती प्रसाद वैष्णव को निर्देशित किया। तहसीलदार द्वारा मौके पर ही पटवारी व भूमि अंकेक्षण निरीक्षक से रिपोर्ट तैयार करवाकर उपखण्ड अधिकारी सावर के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस पर उपखण्ड अधिकारी सावर द्वारा मौके पर नाम दुरूस्त करवाकर राहत प्रदान की ।

No comments