श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर निर्माण कार्य 2 अक्टूबर से होगा पुनः शुरू
केकड़ी, 18 सितम्बर। श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मंदिर निर्माण कार्य को पुनः सुचारू रूप से शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के सानिध्य में बयान निवासी नेमीचंद जी को मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नेमीचंद जी को इस कार्य हेतु 11 लाख रुपए का चेक सौंपा गया, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र गति से आगे बढ़ सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने सुझाव देते हुए मंदिर निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर जोर दिया और अधिक से अधिक भक्तजनों से सहयोग की अपील की।

Post a Comment