Header Ads

test

केकड़ी शहर की सड़कों पर दिखी R.A.F की तैनाती, पुलिस-बल ने किया संयुक्त मार्च

केकड़ी, 18 सितम्बर- केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83वीं बटालियन की बी/83 प्लाटून ने केकड़ी शहर में परिचितिकरण अभ्यास किया। कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन और सहायक कमांडेंट नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान नंदिनी शर्मा ने और थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के साथ केकड़ी शहर थाना क्षेत्र में मार्च निकालकर इलाके की संवेदनशील जगहों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


सहायक कमांडेंट नंदिनी शर्मा ने बताया कि अभ्यास के दौरान बल ने इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की सूची तैयार करने पर जोर दिया। साथ ही राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की गतिविधियों की जानकारी भी संकलित की जाएगी। प्लाटून द्वारा सभी क्षेत्रों का सांकेतिक मानचित्र भी बनाया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय स्थिति या प्राकृतिक आपदा के समय त्वरित कार्रवाई की जा सके।



अभ्यास में दो टीमों के अधीनस्थ अधिकारीगण व बल के अन्य जवान शामिल रहे। नंदिनी शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास नियमित अंतराल पर किए जाते हैं, ताकि द्रुत कार्य बल विषम परिस्थितियों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा सके।





No comments