Header Ads

test

केकड़ी में 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

केकड़ी, 22 सितम्बर-श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन एम.एल.डी. कॉलेज, केकड़ी में हुआ। मुख्य अतिथि पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भंवर नरेंद्र सिंह (सेवानिवृत्त वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षा) एवं शक्ति सिंह गोड़ (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व भाजपा बावन माता मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष) शामिल हुए। अध्यक्षता चंद्रप्रकाश दुबे, सचिव, श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान ने की।


संयोजक नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्य, श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य जोरावर सिंह गोड़, मनदीप सिंह, मान सिंह, जसवीर सिंह, आरती सेन, निर्मला कंवर, अनवर खान सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। संस्थान की ओर से अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। खेल की शपथ भंवर नरेंद्र सिंह ने दिलाई तथा मुख्य अतिथि एवं चयन समिति ने झंडारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष वर्ग की कुल 44 टीमों के 541 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलों का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान, केकड़ी में किया जा रहा है।

निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार जैन, सत्यनारायण जाट, बजरंग हेड़ा, जाकिर खान, साक्षी राठौर, राम सिंह मीणा, विजय कुमार पारीक, खेमचंद पडुनिया, शुभम जांगिड़, मुकेश लक्षकार, मानवेंद्र सिंह, निकिता चौहान, अजय भाई धोबी सहित कई शारीरिक शिक्षकों ने भूमिका निभाई। मंच संचालन अरविंद कुमार गर्ग ने किया।प्रतियोगिता जिले के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रही है।



No comments