पटेल आदर्श विद्या निकेतन में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव सम्पन्न
केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन हुआ। यह आयोजन विद्या भारती संस्थान, अजमेर की योजना अनुसार किया गया। महोत्सव में जिले के 17 विद्यालयों के 113 छात्र, 204 छात्राएं और 32 शिक्षकों ने सहभागिता की। उद्घाटन सत्र में जिला सचिव संजय शर्मा, जिला संस्कृति प्रमुख भगवान प्रसाद जोशी, प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव और उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शिशु बाल, किशोर व तरुण वर्ग में कविता, सुगम संगीत, कथा कथन, प्रश्न वाचन, अंताक्षरी, आशु भाषण और मूर्ति कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं शिक्षिकाओं में पत्र वाचन प्रतियोगिता हुई, जिसमें केकड़ी की प्रीति बैरवा प्रथम रहीं। निर्णायक मंडल में आभा बेली, शशि विजय, रुचिका कुमावत, राधा माहेश्वरी, ऋषभ मित्तल और राजेंद्र कलवार ने भूमिका निभाई।
समापन सत्र में गायक कलाकार संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि व नगर संघचालक सुभाष भाल विशिष्ट अतिथि रहे। संजय अग्रवाल ने कहा कि कला ईश्वर का अनमोल उपहार है, जिसे मंच के माध्यम से और निखारा जा सकता है। उन्होंने अपने भजनों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। प्रबंध समिति सदस्य ममता विजय और हरिराम चौधरी भी उपस्थित रहे। आभार प्रकट जिला सचिव संजय शर्मा ने किया तथा संचालन शिक्षाकर्मी राहुल कुमार साहू ने किया।

Post a Comment