Header Ads

test

केकड़ी थाना क्षेत्र से जुड़े तीन ट्रक चालक चोरी के मामले में दबोचे गए, 17 टन सरिया चोरी का पर्दाफाश

21 सितम्बर-  ब्यावर के पुलिस थाना आनंदपुर कालु ने ट्रेलरों से स्टील सरिया चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सात ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 17 टन 25 एम.एम. स्टील सरिया बरामद किया है।

मामला कैसे खुला?

18 सितम्बर को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, बलाड़ा के एडमिन हेड धीरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रेलर चालकों ने रास्ते में प्रत्येक वाहन से 5–7 टन सरिया उतार लिया। इस धोखाधड़ी से कंपनी को करीब 22–23 लाख रुपये का नुकसान हुआ। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। तकनीकी डाटा विश्लेषण, टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज, धर्मकांटा रिकॉर्ड और आसूचना संकलन के आधार पर सात ट्रक चालकों को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।


गिरफ्तार आरोपी

1. गणेश कलाल पुत्र हीरालाल कलाल (42), निवासी पारा, थाना केकड़ी, जिला अजमेर।

2. रामसिंह पटेल पुत्र श्यामलाल (38), निवासी मेढ़ावा, थाना लालगंज, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)।

3. बच्चुसिंह जाट पुत्र नत्थीलाल (35), निवासी मेन्सिया कला, थाना सदाबाद, जिला हाथरस (उ.प्र.)।

4. रामसिंह गुर्जर पुत्र भैरूलाल (30), निवासी संवारिया, थाना लाम्बा हरिसिंह टोडारायसिंह, जिला टोंक।

5. आशाराम गुर्जर पुत्र किशनलाल (29), निवासी जाल का खेड़ा झूपड़ा, थाना केकड़ी, जिला अजमेर।

6. नेमीचन्द सारण जाट पुत्र बजरंगलाल (34), निवासी सारणों का बास, थाना नैछवा, जिला सीकर।

7. बसन्तलाल बलाई पुत्र प्रहलाद (31), निवासी जाल का खेड़ा झूपड़ा, थाना केकड़ी, जिला अजमेर।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा  एवं वृत्ताधिकारी जैतारण सतेन्द्र नेगी की देखरेख में थानाधिकारी विजयसिंह (उ.नि.) मय टीम ने अंजाम दी। थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद लगभग 17 टन स्टील सरिया जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है ताकि चोरी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

No comments