Header Ads

test

बघेरा रोड नकबजनी वारदात का खुलासा, तीसरा आरोपी फारूख गिरफ्तार

केकड़ी, 23 सितंबर : केकड़ी थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी प्रकरण के फरार आरोपी फारूख उर्फ कालु को गिरफ्तार कर लिया। 


शहर थानाधिकारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर 2024 की है जब प्रकाश चंद्र निवासी बालाजी नगर, बघेरा रोड केकड़ी अपने परिवार सहित गांव गए थे। 3 नवंबर को लौटने पर उनके मकान का ताला टूटा मिला और अलमारी से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी पाए गए। इस पर प्रकरण संख्या थाना केकड़ी शहर में दर्ज किया गया।अनुसंधान के दौरान पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपियों इमरान और इंसाफ उर्फ ताला ने पूछताछ में बताया कि वारदात उन्होंने फारूख उर्फ कालु के साथ मिलकर की थी। इसके बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य जुटाकर और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी फारूख शातिर नकबजन है, जो लंबे समय से फरार होकर अपने ठिकाने बदलता रहा। उसने फरारी का समय कोटा, टोंक, जयपुर और बूंदी में गुजारा। चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस अनुसंधान जारी रखे हुए है।कार्रवाई टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, मदन लाल, रामराज और राकेश कुमार शामिल रहे।

No comments