मेजर दलपतसिंह का बलिदान दिवस मनाया, प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी किया सम्मान
केकड़ी 23 सितम्बर। रावणा राजपूत समाज के शहीद एवं हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह का बलिदान दिवस विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्मान पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रतनसिंह राठौड़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि हनुमानसिंह नरूका, धर्मेन्द्रसिंह भाटी (व्यवसायी) एवं प्रवीणसिंह नरूका थे।
समारोह से पूर्व समाज के व्यक्तियों द्वारा एक वाहन रैली का आयोजन किया गया जो संस्था भवन से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मेजर दलपतसिंह सर्किल डोराई का रास्ता पर सम्पन्न हुई, जहां मेजर दलपतसिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। तत्पश्चात एक समारोह का आयोजन रावणा राजपूत संस्था भवन में किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने मेजर दलपतसिंह के कार्यों की सराहना की तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को अनुकरणीय बताया। साथ ही उन्होंने संस्था भवन में 15 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की तथा मेजर दलपतसिंह सर्किल पर भव्य स्वागत द्वार बनाये जाने की भी घोषणा की।
समाज के भामाशाह धर्मेन्द्रसिंह ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये, राधाकिशनसिंह सिसोदिया ने 15 × 20 का एक हाॅल निर्माण करवाये जाने, प्रवीणसिंह नरूका ने संस्था भवन में 2 टन एसी लगाये जाने की घोषणा की। समारोह में सैंकड़ों की संख्या में समाज बन्धु एवं मातृशक्ति उपस्थित थी। अन्त में रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ ने आगन्तुक अतिथियों का एवं उपस्थित समाज बन्धुओं एवं मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन निरंजन सिंह ने किया।


Post a Comment