केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रेटा कार से 191 किलो डोडापोस्त जब्त, पिस्टल और 13 नंबर प्लेट बरामद
केकड़ी, 24 सितम्बर। पुलिस थाना केकड़ी शहर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 191.900 किलो डोडापोस्त, तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार (नंबर आरजे 08 सीबी 1668), एक अवैध लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 13 अलग-अलग नंबर प्लेटें जब्त की हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा मय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गश्त के दौरान जयपुर-अजमेर बाईपास ढण्ड के रास्ते के पास खड़ी क्रेटा कार संदिग्ध मिली, जिसके पास खड़े दो युवक पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वाहन की तलाशी में 12 प्लास्टिक के कट्टों में 191.900 किलो डोडापोस्त बरामद हुआ, वहीं कार से 13 अलग-अलग नंबर प्लेटें, एक पुरानी देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी मिले। इस संबंध में थाना केकड़ी शहर में प्रकरण संख्या 324/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सउनि घीसालाल, छोटूसिंह (विशेष योगदान), कप्तानसिंह, राकेश , तेजमल, परमवीर( विशेष योगदान), श्रवण , नीरज , दिनेश और चालक मानसिंह ,(विशेष योगदान) की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment