कवि देवकरण मेघवंशी राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत
केकड़ी, 24 सितम्बर। रूणिचा बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति ने केकड़ी के युवा साहित्यकार और समाजसेवी कवि देवकरण मेघवंशी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह निर्णय समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरतन सामरिया ने बाबा रामदेव जी के आशीर्वाद और संविधान को साक्षी मानकर घोषित किया।
कवि देवकरण मेघवंशी, स्व. सूरज मल मेघवंशी के सुपुत्र हैं और अजमेर रोड, जगदीश कॉलोनी स्थित जैन बर्फ फैक्ट्री के पीछे निवासरत हैं। समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता, सक्रियता और लेखनी की धार को देखते हुए समिति ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।
समिति अध्यक्ष रामरतन सामरिया ने कहा कि देवकरण मेघवंशी की लेखनी वाणी और समाज के लिए उनकी सेवाएँ मेघवाल समाज की ताकत रही हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद वे संस्था की विचारधारा, गतिविधियों और समाजहित के संदेश को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
नियुक्ति की घोषणा के बाद समाजजनों और समिति सदस्यों ने देवकरण मेघवंशी को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे ईमानदारी, मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर समाज के उत्थान और एकता के लिए कार्य करेंगे।

Post a Comment