गुलगांव नाके पर पिस्टल दिखाकर की गई लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी। पुलिस थाना केकड़ी सदर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 माह से फरार लूट के वांछित आरोपी उदयवीर पुत्र रामसिंह गुर्जर, निवासी पारसैन थाना बिजौली जिला ग्वालियर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण 5 अप्रैल 2025 का है, जब गुलगांव बजरी रॉयल्टी नाके पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ₹2.50 लाख की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने पहले आरोपी कौशल गुर्जर को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में अपने साथी उदयवीर का नाम उजागर किया। उदयवीर को जिला जेल मुरैना (म.प्र.) से बापर्दा पेश कर 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी पर ग्वालियर, भिण्ड, दतिया और मुरैना जिलों के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और एससी-एसटी एक्ट सहित दर्जनों गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर प्रकरण में आगे की जांच कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी नाहरसिंह उप निरीक्षक सहित सम्पतराज, राजेश, लालाराम, जीतराम, केदारसिंह और विजय शामिल रहे।

Post a Comment