Header Ads

test

नवपदस्थापित एसडीएम का बार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

केकड़ी। बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा बुधवार को नवपदस्थापित उपखंड अधिकारी दिव्यांशु सांगवान के कार्यभार संभालने पर बार एसोसिएशन कार्यालय में बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं व कार्यकारिणी सदस्यों ने नवपदस्थापित एसडीएम सांगवान का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया।


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि केकड़ी में बार और बेंच का सामंजस्य अदभुत रहा है, दोनों और से मिले सहयोग से पक्षकारों के प्रकरणों का सही से निस्तारण होता है जिससे पक्षकारों को राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि केकड़ी बार का इतिहास की है जो भी अधिकारी यहां कार्यरत रहा है उसका पूर्ण सहयोग किया है तथा पूरा सम्मान दिया हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपने हितों के साथ पक्षकारों के हितों का सदैव ध्यान रखते आए है साथ ही अधिकारियों की गरिमा को कमजोर नहीं होने दी है। इस मौके पर उन्होंने नवपदस्थापित एसडीएम सांगवान में केकड़ी का कार्यकाल बेहतरीन व्यतीत होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सांगवान ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया तथा समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए पक्षकारों को अधिकाधिक राहत पहुंचाने व सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिकता राजेंद्र अग्रवाल, सलीम गौरी व पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीना ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर पारीक, भूपेंद्र सिंह, निर्मल चौधरी, सीताराम कुमावत, अनिल शर्मा, इमदाद अली, रामेश्वर कुमावत, आदिल कुरैशी, शिवराज कुमावत, सुरेंद्र सिंह धन्नावत, हरिराम चौधरी, मनोज चौधरी, संवर लाल चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments