केकड़ी में कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
केकड़ी- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत आज केकड़ी में पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई और इसके बाद पार्टी कार्यालय से एडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली भी निकाली।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बजरी माफिया बेलगाम हो चुका है, जिसकी वजह से आम जनता और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध खनन के चलते सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि फसलों का उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि किसानों को आर्थिक राहत मिल सके और वे अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकें।
हस्ताक्षर अभियान के उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। यह रैली पटेल मैदान से शुरू होकर एडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है और जनहित की योजनाओं की अनदेखी कर रही है। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाए और पूरे क्षेत्र को गूंजा दिया।




Post a Comment