Header Ads

test

2 साल से फरार 5000 रुपये के इनामी जिला टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 25 सितंबर : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी और जिला टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमोद लोधी उर्फ प्रशांत लोधी पुत्र बिहेलाल लोधी, निवासी सत्यानगर, थाना डिनारा, जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) को विशेष टीम ने दबोचा। केकड़ी शहर थाना अधिकारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि आरोपी को तकनीकी साधनों और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। 


20 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र में दर्ज प्रकरण में आरोपी पर चोरी और अन्य अपराधों में संलिप्त होने का आरोप था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की निगाहों से बचता फिर रहा था।गिरफ्तार आरोपी प्रमोद लोधी उर्फ प्रशांत लोधी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था और वह जिला स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा व वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा की सुपरविजन कारवाई की गई इस सफलता में थानाधिकारी केकड़ी शहर कुसुमलता, जमनलाल , विवेक व महेंद्र की विशेष भूमिका रही।

No comments