नगर पालिका साधारण सभा बैठक में हंगामा और विकास पर गरमागरम बहस
केकड़ी, 25 सितम्बर - नगर पालिका सभागार में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम, उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। शहर के विकास प्रस्तावों पर चर्चा के बीच बैठक हंगामेदार माहौल में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच हाथ में कांग्रेस का झंडा लेकर नारेबाजी करने लगे जिस पर विपक्षी पार्षदों ने आपत्ति जताई और छीना-झपटी तक की नौबत आ गई। इसी दौरान कांग्रेस पार्षद आसिफ हुसैन ने रामनगर में गरीबों के मकान तोड़े जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब अमीरों के मकान नियमन हो सकते हैं तो गरीबों के क्यों नहीं। इस पर हंगामा बढ़ गया। इस बीच कांग्रेस पार्षदों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी बैठक में तीखे तेवर दिखाए और पूर्व विधायक रघु शर्मा पर वोट चोरी का आरोप लगाया कहां वोटर लिस्ट में 15000 नाम कटवाए।
विधायक गौतम ने सभी 40 पार्षदों को खड़ा कर उनकी-उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि “जनता का काम समय पर होना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।” उन्होंने अजमेर रोड पर पीर बाबा के पास स्थित सर्कल का नाम श्रीराम सर्किल रखने और इस पर शीघ्र कार्य शुरू करने की घोषणा की। वहीं पार्षदों ने जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर तोरणद्वार बनाने की मांग रखी।
कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच ने बैठक में सीधा सवाल उठाते हुए विधायक गौतम से पूछा कि आपने दो सालों में आपने केकड़ी के लिए क्या विकास किया। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी केकड़ी को विशेष पैकेज देने की मांग भी रखी। उन्होंने देवगांव गेट से श्मशान स्थल तक सौंदर्यीकरण कराने की भी बात कही, क्योंकि चारों ओर गंदगी फैली पड़ी है। बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यों पर भी मुहर लगी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर गीला व सूखा कचरा संग्रहण हेतु डस्टबिन वितरण और 20 सफाई मित्रों की नियुक्ति पर सहमति बनी। इस कार्य पर लगभग 40 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शहर के डिवाइडरों और मुख्य सड़कों पर लगे लगभग 4000 इलेक्ट्रिक पोलों पर सोलर लाइट लगाने का निर्णय हुआ, जिस पर करीब 800 लाख रुपए व्यय होगा।
नगर पालिका क्षेत्र के 40 वार्डों में सीसी सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए 400 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। साथ ही नाला-नाली कवर, मिट्टी बिछाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के लिए लगभग 90 लाख रुपए खर्च होंगे। दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन और केकड़ाधीश बालाजी मंदिर परिसर में आधुनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए क्रमशः 200-200 लाख रुपए की राशि तय की गई। वहीं अजमेर रोड से ज्योतिबा फुले सर्किल तक गुजर रही 33 केवी लाइन को अंडरग्राउंड करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि वे केकड़ी का छह मुखी विकास करेंगे और हर वार्ड की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। सभी प्रस्तावों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।






Post a Comment