Header Ads

test

समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा संकल्प – विधायक शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 25 सितम्बर - जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा नगर पालिका सभागार (बूथ संख्या 130) में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम रहे।


संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था, उसे साकार करने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें इसका लाभ दिलाएं।

जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी ने कहा कि “एकात्म मानववाद” और “अंत्योदय” की परिकल्पना को सरकार जमीनी स्तर पर साकार कर रही है। जिला प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध किया और जनसंघ के रूप में जो बीज बोया था, वही आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में वटवृक्ष बन चुका है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने की, जबकि संचालन मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इसके उपरांत बूथ संख्या 126 पर कार्यकर्ताओं के घर भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवव्रत सिंह राठौड़, ज्ञानेश्वर व्यास, कन्हैयालाल जेतवाल, अनिल राठी, मंडल महामंत्री केदार शर्मा, कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष धनराज कच्छावा, मंत्री महावीर राठी, प्रीतम जैन, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, दशरथ साहू, राजेश मेहरचंदानी, मुन्नी देवी साहू, उषा जैन, काली देवी सैनी, डिंपल बेनीवाल, कोमल राठी, प्रीति जैन, रामबाबू सांगरिया, कृष्ण गोपाल टेलर, रामपाल चौहान, मधुसूदन वैष्णव, धनराज नायक, सत्यनारायण सैनी, कैलाश माली, नवल चौहान, अटल शर्मा, विनोद गोठवाल, हेमराज आचार्य, चंद्रकांत बोयत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments