राजकीय जिला चिकित्सालय में हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही व रिश्वतखोरी के आरोप
केकड़ी, 27 सितंबर (गोविंद वैष्णव): राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब लल्लाई निवासी महिला सुमित्रा धाकड़ के परिजनों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति निमेड़िया पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों का कहना है कि 1 सितंबर को भर्ती हुई सुमित्रा धाकड़ का सिजेरियन ऑपरेशन डॉ. प्रीति निमेड़िया ने किया। लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज का मलद्वार बंद हो गया। सात दिन तक अस्पताल में रखने के बाद भी उसे रेफर नहीं किया गया। परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने दबाव बनाया, तब जाकर मरीज को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। वहां से जयपुर एसएमएस और बाद में निजी अस्पताल तक का सफर उन्हें मजबूरी में करना पड़ा।
इलाज पर अब तक करीब 11 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। परिजनों की पीड़ा इससे और भी बढ़ गई जब उन्होंने बताया कि इस इलाज के लिए उन्हें अपना खेत तक गिरवी रखना पड़ा, ताकि बहू की जान बचाई जा सके। इसके बावजूद मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने घर पर ही ₹20,000 की रिश्वत ली थी। इस संबंध में मरीज के देवर छोटूराम धाकड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है और न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने कहा कि परिजनों की शिकायत और दस्तावेजों के आधार पर पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधि भी शामिल होगा। यह कमेटी पूरे उपचार, रेफरल प्रक्रिया और जयपुर व निजी अस्पतालों में हुए इलाज की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

Post a Comment