पटाखों की आड़ में उपद्रव, पुलिस की सख्त कार्रवाई में 14 गिरफ्तार
केकड़ी। दीपावली के त्यौहार के दौरान हुड़दंग और मारपीट की घटना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना और वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा की निगरानी में थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में की गई। 22 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के गांव गुलगांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखे फेंककर उपद्रव और लड़ाई-झगड़ा करने की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा समझाइश के बावजूद उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे बीच-बचाव में केदार को चोट आई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट के मामले दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हरिराम पुत्र गोकुल, दिलखुश पुत्र मोहनलाल, छीतरमल पुत्र धन्ना, लोकेश पुत्र कैलाश, सत्यनारायण पुत्र बद्रीलाल, सत्यनारायण पुत्र गोकुल, सदीन पुत्र मुकेश, गंगाराम पुत्र जालमा, हेमराज पुत्र भूरा, प्रेमचंद पुत्र खानाराम, नंदलाल पुत्र लादू, छोइलाल पुत्र खानाराम, राहुल पुत्र जगदीश प्रजापत और राजकुमार पुत्र जगदीश शामिल हैं, सभी निवासी गुलगांव थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर हैं। कार्रवाई में थानाधिकारी नाहरसिंह, मुकेश, प्रभूलाल, सतपाल, शिवराज, राजेश कुमार, जीतराम, मनीष कुमार, रंगलाल, हेमराज, सीमा, विजय सिंह, लालाराम, रामजीलाल और चालक छोटूलाल शामिल रहे।

Post a Comment