Header Ads

test

गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

केकड़ी- स्थानीय सिंधी समाज द्वारा बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सिंधी भ्रातृ मंडल अध्यक्ष चेतन भगतानी ने बताया कि कार्यक्रम पुणे से पधारे महाराज सुरेश शर्मा के सानिध्य में आयोजित होगा।


प्रकाश उत्सव के शुभारंभ पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई। इस अवसर पर शब्द वाणी “तुम शरणाई आया ठाकुर…” का कीर्तन किया गया। महाराज शर्मा ने कहा कि यह शब्द हमें ईश्वर की शरण में आकर अपने दोष त्यागने और क्षमा प्रार्थना का संदेश देता है।

महिला मंडल की ईश्वरी होतचंदानी एवं सावित्री हरवानी ने बताया कि कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 6:30 बजे तथा सायं 5:00 से 6:00 बजे तक सत्संग एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बहन निर्मलाबाई जी की कथा भी सुनाई जाएगी। उत्सव का समापन 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर किया जाएगा।

No comments