कचरा बीनने पहुंचे और लाखों की केबिल लेकर भागे—आखिर पुलिस के जाल में फँसे
केकड़ी, 30 अक्टूबर (गोविंद वैष्णव) : दीपावली अवकाश के दौरान राणा माइंस से केबिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए केकड़ी सिटी पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 157 मीटर चोरी की केबिल एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुकेश नाथ (20) व कमलेश नाथ (19) निवासी कृष्णानगर अजमेर रोड, हाल झालमुरा चौराहा जहाजपुर भीलवाड़ा ने कबूल किया कि वे कचरा बीनने के बहाने रैकी कर रात के समय माइंस से केबिल के बंडल चोरी करते थे। 22 अक्टूबर को माइंस से लगभग 200 मीटर केबिल चोरी गई थी, जिसकी सूचना गार्ड ने प्रबंधन को दी थी। पुलिस ने चार केबिल बंडल कुल 157 मीटर तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा आगे की तफ्तीश में अन्य खुलासे होने की संभावना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल पंकज, रूपनारायण, नीरज एवं भागचंद की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment