Header Ads

test

एम.एल.डी. अकादमी, केकड़ी में कक्षा सजाओ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम से गूंजा दीपोत्सव

केकड़ी। श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। पूरे विद्यालय में दीपावली की उल्लासमयी छटा दिखाई दी।


कार्यक्रम की शुरुआत रोचक कक्षा सजावट प्रतियोगिता से हुई, जिसका निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या विनीता जोशी और संगीता कुमावत ने किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 11वीं कक्षा ने प्रथम, 9वीं कक्षा ने द्वितीय और 7वीं कक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद विद्यालय परिसर में महालक्ष्मी पूजन और आरती का आयोजन किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और शांति का भाव व्याप्त हो गया। पूजन के पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान आचार्य विकास सिंह शक्तावत ने दीपावली के महत्व पर प्रेरक कहानी सुनाकर विद्यार्थियों को त्यौहार की वास्तविक भावना से अवगत कराया। अंत में विजेता कक्षाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और शांति मंत्र के उच्चारण के साथ सभी विद्यार्थियों, आचार्यों और दीदियों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह सफल आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी रितिका खींची, भावना दवे और मुरलीधर बारेट के संयोजन में संपन्न हुआ। 



No comments