आन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में गरबा महोत्सव एवं दीपावली पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया
केकड़ी। आन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में 11 अक्टूबर 2025 को आन वाटिका प्रांगण में गरबा महोत्सव एवं दीपावली पर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य वंदना सांखला ने विद्यालय स्टाफ के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने आकर्षक गरबा नृत्य और सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ छात्र डांसर का खिताब पुनीत रूपचंदानी, श्रेष्ठ छात्रा डांसर का खिताब आशी वैष्णव तथा श्रेष्ठ ड्रेस का खिताब हनी मीणा को मिला। वहीं अध्यापक वर्ग में पुरुष श्रेणी में मनीष बैरवा, महिला श्रेणी में अनूप कंवर और श्रेष्ठ परिधान का खिताब सीमा कुमावत को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हाउस कप्तान अनुष्का विजय, आस्था साहू, टीना कोरवानी और हनी मीणा के निर्देशन में किया गया। प्राचार्य वंदना सांखला ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment