Header Ads

test

नन्हे कलाकारों ने जीता दिल श्री शक्ति हाई स्कूल में दीपावली महोत्सव की धूम

केकड़ी- अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति हाई स्कूल केकड़ी में दीपावली महोत्सव के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा कक्षा सजावट,फैंसी ड्रेस कंपटीशन, पूजा थाली मेकिंग, दिया मेकिंग, रंगोली मेकिंग, एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम रही। श्री शक्ति एकेडमी केकड़ी में दीपावली के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस उत्सव में कक्षा सजावट, प्रतियोगिता थाली सजावट प्रतियोगिता, बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां माता महालक्ष्मी पूजन एवं पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना दिया। 

 कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रिया शर्मा एवं सुश्री कीर्ति राठौड़ द्वारा बताया गया की दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिवार के समस्त बालक-बालिकाओं ने अद्भुत रचनात्मक प्रदर्शन किया। 
प्रिंसिपल श्रीमती राकेश कंवर द्वारा निर्णय के रूप में निरीक्षण किया एवं प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुति करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । यह हुए आयोजन...प्रतियोगिता के बाद बालक-बालिकाएं प्रभु श्री राम माता सीता बनकर आए जिन्होंने सबका मन मोह लिया। संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने बताया नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने जिस प्रकार प्रस्तुति प्रदान की वर्तमान समय को देखते हुए बहुत ही सराहनीय है! जिसमें विद्यालय टीम के साथ-साथ अभिभावकों द्वारा भी बच्चों को तैयार करना, कार्यक्रम में सहयोग करना ऐतिहासिक रहा। साथ में माता महालक्ष्मी का विधिवत पूजन व आरती का आयोजन किया गया, जिससे पूरे विद्यालय के वातावरण को आध्यात्मिक शांति से भर दिया एवं श्रीमती माया जांगिड़, श्रीमती रिंकू जैन, सुश्री सविता नामा, सुश्री नरगिस, सुश्री प्रियंका नधावत आदि ने आयोजन को सफल बनाने मैं विशेष भूमिका निभाई

No comments