Header Ads

test

बघेरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

केकड़ी-  पंचायत समिति केकड़ी क्षेत्र में ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। शिविर का संचालन विकास अधिकारी दिशी शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में तैयारी और व्यवस्थाओं का निरीक्षण अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ एवं नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा ने किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और त्वरित समाधान प्रदान किया गया।पट्टों का वितरण और पट्टों का नवीनीकरण किया गया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को मार्गदर्शन और जांच की सुविधा दी गई। पशु पालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा पॉलिसीया वितरित की गई। राजस्व और कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा मिनी किट बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विशकर्मा पेंशन आवेदनों पर कार्रवाई, तथा आधार सीडिंग और e-KYC कार्य सम्पन्न किए गए।

शिविर में प्रशासक लाला राम जाट ने चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की, वहीं ग्राम विकास अधिकारी बजरंग सिंह कनिष्ठ सहायक अमर चंद ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शिविर ने ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच संवाद को सुदृढ़ किया और योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस पारदर्शी एवं त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की और राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments