Header Ads

test

त्योहारों पर शांति और सुरक्षा को लेकर केकड़ी थाने में सीएलजी बैठक आयोजित

केकड़ी- आज आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, और घास भेरू के अवसर पर शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर थाना परिसर में सीएलजी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरोज मल मीणा, तहसीलदार बंटी राजपूत, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा,  थाना अधिकारी शहर कुसुमलता, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना और शांति बनाए रखना था। दीपावली पर बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ और ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा कि मुख्य बाजारों में तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी, ताकि लोगों को आसानी से आवागमन में सहूलियत हो।

घास भेरू के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने सभी नागरिकों को सतर्क और संयमित रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। थाना अधिकारी कुसुमलता ने कहा, "भीड़भाड़ से बाजार को बचाने के लिए तीन और चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई जाएगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्थित रहे। दीपावली की रौनक में सुरक्षा का बंदोबस्त पुख्ता रहेगा। शांति और संयम से त्योहार मनाएं प्रशासन का सहयोग सभी को मिलेगा।

बैठक में सीएलजी सदस्यों ने भी अपनी-अपनी राय प्रस्तुत की। सदस्यों ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुधारने की आवश्यकता है, ताकि त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से बचा जा सके। उपस्थित सदस्यों में नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, गोपीचंद चौधरी, नवीन, रोहित विष्णु साहू,  जगदीश प्रसाद, बिरदी चंद दशरथ आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

No comments