Header Ads

test

सरपंचों के सम्मान में आयोजित आभार समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और विधायक शत्रुघ्न गौतम हुए शामिल

केकड़ी, 17 अक्टूबर- पंचायत समिति केकड़ी के सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किए जाने पर शुक्रवार को सरपंच संघ केकड़ी की ओर से पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आभार एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी शामिल हुए, जबकि मंचासीन अतिथियों में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ तथा भाजपा जिला देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत मौजूद रहे।


सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री एवं विधायक का पुष्पगुच्छ, साफा व स्मृति-चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पंचायतों में पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए सरपंचों को प्रशासक बनाना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिससे स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आएगी।

अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार गांव-गांव तक विकास की रफ्तार पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की केकड़ी को शीघ्र ही रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। 

विधायक शत्रुघ्न गौतम का जोशीला संबोधन

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा सरकार आमजन के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा आपने कौन-सा विकास किया? जिला बनाया तो अधूरा बनाया, इसलिए वह चला गया। अगर 10 लाख की आबादी जोड़ते, देवली-मालपुरा को मिलाते। 

No comments