Header Ads

test

धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सावर में जिला स्तरीय कार्यक्रम, जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान

केकड़ी 15 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सावर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन में किया गया । इसमें राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनजाति प्रतिभाओं को सम्मानित किया।


धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनजातियों की भावना, शक्ति एवं विरासत का जश्न मनाया गया । इसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन्देमातरम @150 के अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामुदायिक गायन किया गया। साथ ही राजकीय विद्यालयों की छात्राओं ने तेरहताली नृत्य,  आदिवासी लोकनृत्य तथा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। लोक कलाकारों ने मश्क वादन तथा कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुत दी । कठपुतली कला के प्रदर्शन ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन पर नयागाँव मीणा से किरण मीणा एंव भैरू लाल मीणा, बाढ़ का झौंपड़ा से सपना मीणा एवं अंकित मीणा, गिरवरपुरा से काजल कुमारी मीणा, कविता कुमारी मीणा,  भाण्डावास से मोनिका लोधा, गोरधा से कोमल बलाई एंव कोमल मीणा, टाँकावास से अशोक खटीक एवं साधना कुमारी, चित्तिवास से रिंकु कुमारी एवं अंतिमा कुमारी मीणा, गिरवरपुरा से अजय मीणा, टाँकावास से वर्षा मीणा, मिनाक्षी मीणा, कोमल मीणा एवं पूजा मीणा को सम्मानित किया गया।

राजीविका के  माध्यम से महिला सशक्तिकरण करने वाली गोरधा से कमलेश देवी दरोगा, पीपलाज से नोरती देवी लौहार, धुंधरी से मंजू बैरवा एवं सुगना कहार, सावर से मीरा रेगर एवं गीता देवी रेगर का सम्मान हुआ। इसी प्रकार राष्ट्र सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों में बाढ़ का झौपडा से मोहन सिंह मीणा एवं अंबा लाल मीणा, भांडावास से अंबालाल मीणा एवं रामचन्द्र मीणा तथा चित्तिवास से रामेश्वर मीणा को सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट खिलाड़ी गोरधा से रामफूल मीणा, बाढ़ का झौंपड़ा के मोहित गुर्जर, बबलू दरोगा, शिवलाल चौधरी एवं अनीश कुमार मीणा को सम्मानित किया तथा प्रगतिशील किसानो में गिरवरपूरा से हैमराज मीणा एवं कल्याण मीणा का सम्मान हुआ ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, प्रधान होशियार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह शक्तावत, रामचंद्र बागड़ी,  मनजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण्यमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments