Header Ads

test

श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर निर्माण को मिलेगी गति विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सामुदायिक भवन व सीसी रोड निर्माण का दिया आश्वासन

केकड़ी, 18 नवंबर: देवगांव गेट स्थित शमशान स्थान  के पास श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को मंदिर समिति ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का स्वागत सम्मान किया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल जाट (फौजी) ने विधायक गौतम को माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।


विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मंदिर परिसर एवं आसपास के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने मंदिर में शीघ्र ही सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया। इसी दौरान विधायक ने मौके पर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता घिसालाल गुर्जर को बुलाकर संपूर्ण क्षेत्र का मौका मुआयना करवाया।

विधायक गौतम ने बताया कि बाईपास से केकड़ी श्मशान तक, श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर होते हुए माली मोहल्ला तक सीसी रोड एवं नाला निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। स्थानीय श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर अब तेजी से कार्य होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे, जिनमें भंवरलाल जाट (फौजी), मनोज सैनी, राजेंद्र सैनी, गोपाल जाट, रामगोपाल करोड़ीवाल, धनराज कच्छावा, रामदेव बागड़ी, राजू पटेल, रामप्रसाद सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।

No comments