दो साल से फरार 4 ईनामी आरोपी केकड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े
केकड़ी। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के दो वर्ष से फरार चल रहे 10-10 हजार रुपये के इनामी चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एएसपी केकड़ी शोराजमल मीणा एवं डीएसपी हर्षित शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में की गई। मामला 16 अक्टूबर 2023 की रात देवगांव में हुई मारपीट और लूट की घटना से जुड़ा है, जिसमें जगदीश माली ने रिपोर्ट दी थी कि उसका भाई शैतान माली दुकान में काम कर रहा था, तभी इसराइल, मुशरफ, शाहिल, सत्तार सहित कई लोग तलवार, चाकू, सरिया और बंदूक जैसे हथियारों के साथ दुकान में घुसे और गंभीर मारपीट कर जेब से 30–35 हजार रुपये लूट ले गए। घटना के बाद दर्ज मुकदमा नंबर 400/2023 में आरोपी दो साल से फरार थे और विभिन्न जगहों पर छिपकर फरारी काट रहे थे। 18 नवंबर 2025 को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने परिवारजनों से मिलने देवगांव आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर चारों वांछित ईनामी अपराधियों—शाहिल उर्फ बाबू पुत्र सिराजूदीन (25), मुशरफ पुत्र इलियास (23), इसराइल पुत्र इस्लाम (27) और अब्दुल सत्तार पुत्र अलारखां (73), निवासी देवगांव—को पकड़कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों की फरारी अवधि व अन्य प्रकरणों में संलिप्तता की जांच कर रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, सउनि कप्तान सिंह, राजेश , रामराज, पंकज, राकेश ,राकेश, श्रवण, नीरज,महेंद्र, विवेक और कालूराम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment