राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में मनाया गया 8वाँ नेचुरोपैथी दिवस
राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में 8वाँ नेचुरोपैथी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से प्राकृतिक रूप से वजन कम करना” रही, जिसके माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक उपचार पद्धति के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
BNYS विद्यार्थियों द्वारा बिना तेल, नमक, मिर्च, अग्नि और आर्टिफिशियल कलर के सिद्धांत पर आधारित ताज़ी सब्जियों और फलों से बने प्राकृतिक व्यंजनों की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक, दुशाला और मंगल शगुन के साथ स्वागत कर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया गया। कोऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश कुमार धाकड़ एवं श्रीमती मुक्ता शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने एडवांस्ड योगासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा योग थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। फ्रूट आर्ट, योगासन, क्विज, वाद-विवाद, फेफड़ों की क्षमता परीक्षण (बैलून फुलाना) एवं रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. दुर्गाप्रसाद रैगर ने कहा कि तनाव, अनिद्रा, माइग्रेन और ओवरथिंकिंग जैसी समस्याओं का समाधान योग व प्राकृतिक चिकित्सा के नियमित अभ्यास में निहित है। प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने कहा कि आयुर्वेद की दिनचर्या, ऋतुचर्या व सदव्रत का पालन जीवन को संतुलित, रोगमुक्त और दीर्घायु बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ईशिता पिलानिया एवं मनीष चौधरी ने किया। प्रतियोगिताओं में वंशिका खंडेलवाल, सरिता धाकड़, सचिन भास्कर, पिंकी सैनी और आर्यन विजेता रहे। कार्यक्रम में आशिया, अक्षत, यशोदा, समीर, अनुष्का, अरुणिति, गायत्री, गौरव, हिमांशी, महिमा, मनन, नैंसी, नवीन कृष्ण, अनिता, नवीन नायक, निशा, पिंकी, प्रिया, प्रियंका चौधरी, प्रियंका यादव, राजेश्वरी, सचिन, समीर, संस्कृति, शौर्यमान, तनीषा, वंशिका, वासुदेव, विकास, याशिका और आर्यन सहित अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Post a Comment